सकरी इलाके मे खिलावन कबाडी का साम्राज्य, क्षेत्र के लोग परेशान.!
क्षेत्र मे हो रही चोरीया.! 24 घंटे सड़क रहती है जाम.!
बिलासपुर डेस्क ख़बर.. / बिलासपुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों मे नामचीन कबाडियों का बोलबाला है. सरकंडा, सिरगिट्टी, चकरभाठा, हिर्रि, तोरवा सहित लगभग हर क्षेत्र मे कबाड़ का खुलेआम कारोबार किया जा रहा है तमाम शिकायतों के बाद भी जिले की पुलिस इन पर पूरी तरह अंकुश लगाने मे नाकाम साबित हो रही है। इसी कड़ी मे अब सकरी थाना क्षेत्र मे खिलावान नाम के चर्चित और बड़े कबाडी का नाम सामने आया है।
सकरीवासी इस खिलावान कबाड़ी की करस्तानी से परेशान है ,तमाम शिकायत के बाद भी पुलिस के संरक्षण मे कबाडी ने सकरी इलाके मे अपना एकछत्र साम्राज्य स्थापित कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आसपास हो रही चोरी का माल यही खपाया जाता है जिसकी जानकारी सम्बन्धित थाने को भी है लेकिन कार्यवाही शून्य है।
सकरी के हाँफा रोड मे कबाडी खुलेआम कबाड़ का कारोबार संचालित कर रहा है जिसके चलते यह रोड पूरी तरह जाम रहती है, और गाड़ी हटाने के नाम पर आये दिन विवाद की स्तिथि निर्मित होती रहती है। क्षेत्र के लोगो का कहना है की खिलावान कबाडी के कारण ही क्षेत्र मे चोरियों की घटनाओं मे तेजी से इजाफा हो रहा है । वही सूत्र दावा करते है की इस कबाड़ी ने इलाके मे एक और बड़ा गोदाम लिया हु जहाँ माल इकट्ठा कर सिरगिट्टी इलाके मे चर्चित कबाड़ी को बेच कर जमकर मुनाफा कमाया जा रहा है।
क्षेत्रवासियों ने बताया की कबाडी ने अपनी दुकान मे कई नाबालिक को काम मे रखा हुआ है जो की नशे की गिरफ्त मे रहते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबाडी बहुत आसानी से खुलेआम चोरियों का सामान की खरीद बिक्री करता है लेकिन इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से लोग दहशत मे है। वही समय समय पर पुलिसकर्मियों को इसकी दुकान मे अक्सर देखा भी जाता है । स्थानीय का कहना है की असमाजिक तत्वों का यहाँ जमावड़ा लगा रहता है जिसके कारण इस मार्ग मे महिलाओ का चलना दूभर हो गया है