डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर में गौ माता के साथ क्रूरत , ट्रैक्टर में बांधकर सड़क पर घसीटा, वीडियो हुआ वायरल ..!!



डेस्क खबर बिलासपुर ../ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से  04 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पौड़ी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। कुछ ग्रामीणों द्वारा गौ माता को क्रूरता से ट्रैक्टर में बांधकर सड़क पर रगड़ते हुए ले जाया जा रहा है। इस दौरान गौ माता दर्द से तड़पती और छटपटाती नजर आ रही है। इस अमानवीय कृत्य को देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने घायल गौ माता को ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर सड़क पर घसीटते हुए दूर तक ले गए। आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। अब देखना होगा कि गौसेवक वायरल वीडियो पर क्या संज्ञान लेते है और कब आरोपी की पहचान कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस का सहयोग लेते है । सूत्रों के हवाले से यह वीडियो सामने आया है जिसमें आप खुद देख सकते है कि किस तरह बेरहमी से गाय को घसीटा जा रहा है ।

error: Content is protected !!