बिलासपुर

पुलिस पेट्रेलिंग गाड़ी मे दिखाया स्टंट.. गाड़ी मे रखकर काटा केक..!
रात मे बीच सड़क युवको का उत्पात का वीडियो आया सामने.!


बिलासपुर डेस्क खबर.. बिलासपुर मे पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मे युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा रहा है। वीडियो में कई लड़के पुलिस की गाड़ी में रात में स्टंट करते नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं इस दौरान लड़कों ने पुलिस की गाड़ी में बोनट में रखकर केक काटते हुए नजर आ रहे है। वायरल वीडियो के बारे मे दावा किया जा रहा है की यह वीडियो बिलासपुर के कोटा क्षेत्र के किसी जलाशय के पास है ।


डँकाराम वेब पोर्टल इस वीडियो के बिलासपुर के होने का दावा नही करता है  ।

हालांकि यह वीडियो कब का है यह पता नहीं चल पाया है वीडियो के वायरल वीडियो के बारे में दावा किय जा रहा है कि यह बिलासपुर के कोटा क्षेत्र का वीडियो है और इसमें नजर आ रहे लड़के बिलासपुर के मंगला इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं इस वीडियो को सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया गया है लेकिन अब तक वीडियो के सच का डँकाराम वेब पोर्टल इस वीडियो के बिलासपुर के होने का दावा नही करता है ।-सही पता नहीं चल पाया है। अब देखना होगा की पुलिस इस वीडियो का सच कब तक सामने ला पाती है और कब इन युवको की पहचान कर पाती है।

error: Content is protected !!