डेस्क खबरबिलासपुर

सरकंडा इलाके मे नाबालिक तलवारबाज का खौफनाक नजारा, बाल बाल बचा युवक…!
पुलिस का एक्शन, खतरनाक तलवार के साथ किया अपचारी बालक गिरफ्तार.. l….



डेस्क खबर बिलासपुर… / बिलासपुर के सरकंडा थाने के लिंगियाडीह से एक अपचारी बालक की  तलवारबाजी का खोफनाक वीडियो सामने आया है… मामूली झगड़े मे नाबालिक ने तलवार से युवक पर प्राणघातक वार कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया इस दौरान युवक ने किसी तरह भगाकर अपनी जान बचाई.. इस बीच जान बचाने युवक ने भगाते हुए पूरी घटना मोबाइल मे रिकार्ड कर ली l


घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपचारी बालक को हिरासत मे लिया… पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक से एक खतरनाक तलवार भी बरामद की है.. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट कर नाबालिक को इतनी लंबी तलवार मुहैया करवाने वाले की तलाश मे जुट गई है l

error: Content is protected !!