डेस्क खबर… / बिलासपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की बिलासपुर मे अब युवतिया दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही है । गुरुवार को दोपहर तकरीबन 12 से 1 बजे तिफरा के अजीज़ मोबाइल शॉप में दो युवतियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों युवतियां पहले मोबाइल खरीदने का झांसा देकर दुकान में आईं। जब दुकान संचालक ने मोबाइल दिखाने के दौरान अपनी नजरें हटाईं, तब एक युवती ने काउंटर पर रखे दो मोबाइल चुराकर अपनी साथी के पास बाहर स्थित स्कूटी पर भाग गई।
दुकान संचालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सिरगिट्टी थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ जांच का दावा कर रही है जबकि दुकान संचालक ने शातिर चोरनीयो की पहचान कर सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी भी दे दी है ,लेकिन उसके बाद भी फिर पुलिस द्वारा अभी तक युवातियो के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है और ना ही उनसे कोई पूछताछ हो पाई है ।
वही विभागीय सूत्रों की माने तो थानो मे साल के आखिरी मे पेंडिंग मामलों की संख्या मे बढ़ोतरी ना हो इसलिए पुलिस अपराध दर्ज करने से बचती है और बाद मे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अपना ग्राफ बढ़ाकर उच्च अधिकारियों के सामने वाहवाही लूटने का प्रयास करती है। अब देखना होगा की कब तक इन आरोपियों को गिरिफ्तार कर पुलिस मामले का खुलासा करती है।