छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीति

Bjp को देखा और Cong. को भी देखा…अब दिखेगा झाड़ू का जलवा । बिलासपुर चुनावी जनसम्पर्क अभियान में Aap को मिल रहा है बेहतर रेस्पॉन्स ।

बिलासपुर । बिलासपुर सीट पर दो बड़ी पार्टियों के अलावा आमआदमीपार्टी का दबदबा भी बना हुआ है । महिला प्रत्याशी उज्ज्वला कराडे लगातार जनसम्पर्क अभियान से जुड़ी हुई हैं और मतदाताओं के बीच से उन्हें बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है । महिला प्रत्याशी जहां भी जा रहीं हैं वो मतदाताओं को यही बताने की कोशिश कर रहीं कि नगर ने भाजपा और कांग्रेस को बारी बारी से देख लिया है,लेकिन नगर का उत्थान नहीं हुआ,लिहाजा इसबार उन्हें मौका दिया जाय।


आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल कई बार के तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय वर्तमान विधायक और कांग्रेसी प्रत्याशी हैं । दोनों ही पार्टियों के बीच सीधी टक्कर दिख रही है लेकिन लगातार जनसम्पर्क से बने माहौल के कारण तीसरी शक्ति के रूप में aap को आंका जा रहा है ।

अगर बिलासपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कुल 2 लाख 51 हजार 1सौ 17 मतदाताओं में महिला मतदाता 126842 है और पुरूष मतदाता 124247 है । इस लिहाज से भी देखें तो अधिक महिला वोटरों वाले बिलासपुर सीट पर महिला प्रत्याशी की उम्मीदवारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ।

error: Content is protected !!