छत्तीसगढ़बिलासपुर

सीएम के आदेश पर पुलिस चुस्त । अब रेत माफियाओं पर कसेगा शिकंजा । बिलासपुर महिला एस एसपी ने रेत चोरों के खिलाफ खोला मोर्चा ।

बिलासपुर।रेत घाटों में अवैध खुदाई को लेकर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने ना केवल नाराजगी जताई थी बल्कि सख्त कार्यवाही का भी समस्त जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया था।लगातार कार्यवाही के बावजूद जिले के कुछ रेत घाटों में बेखौफ होकर रेत माफियाओ द्वारा अवैध खनन की जा रही थी।इसी कड़ी में सूचना मिलने पर बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने आज पूरी टीम के साथ मंगला स्थित रेत घाट पहुँची लेकिन घाट खाली पाए गए।हालांकि छोटे मोटे ट्रेक्टर पुलिस के हाथ जरूर लगे,जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस आगे रेत माफियाओं के संबंध में भी पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की तैयारी में भी लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी इसी तरह से कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।इसके अलावा एक टीम का भी गठन किया जायेगा जिसमे राजस्व,खनिज और पुलिस विभाग शामिल रहेंगे,जो रोजाना हर घाटों का जायजा लेंगे ताकि अलग अलग घाटों में होने वाले अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

पारुल माथुर,एसएसपी
error: Content is protected !!