जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

छत्तीसगढ़ में शराब दुकान की नौकरी के नाम पर अवैध वसूली का खुलासा,….VIP खर्चे के नाम पर होती है वसूली ….जिलाधीश से शिकायत



सक्ति, जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले की शराब दुकानों में नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि Primeone कंपनी के कर्मचारी अजीत सिंह, चंद्रिका चंद्रा, गौरव शुक्ला और कमलेश साहू ने पहले से ही दो लाख रुपये देकर नौकरी प्राप्त कर चुके 11 युवाओं से फिर से धनराशि मांगी। मना करने पर इन कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया।

वहीं, शराब दुकानों से भी ‘वीआईपी खर्च’ के नाम पर प्रति दुकान 30 से 40 हजार रुपये वसूली की जा रही है, जो कि कुछ स्थानों पर लाखों रुपये तक पहुँच गई है। आरोपियों द्वारा स्थानीय कोचियों से भी पैसा वसूली की जानकारी मिली है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले के जिलाधीश को शिकायत दर्ज करवाई गई है और मामले की जांच की मांग की गई है।

जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिससे पीड़ितों और आम जनता में न्याय की उम्मीद जागी है। इस घटना ने जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और अवैध वसूली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके खिलाफ स्थानीय लोग कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!