टीएस सिंहदेव के बाबरी मस्जिद बयान पर मचा बवाल,.!
राजनीति के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिया विवादित बयान.?
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ बाबा का बयान..!

डेस्क खबर बिलासपुर…./ एक सभा मे राम मन्दिर और बाबरी मस्जिद पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस बाबा के द्वारा की गई टिप्पणी चर्चा का विषय बना हुआ है। डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के हालिया बयान ने प्रदेश में बवाल मचा दिया है। बीते दिनों अंबिकापुर में जिला कांग्रेस सम्मेलन के दौरान उन्होंने बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के फैसले में संविधान और कानून के खिलाफ निर्णय लिया गया था, और यह केवल समाज में शांति बनाए रखने के लिए एक अपवाद था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी और आरएसएस देश को गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं।
टीएस सिंह देव ,बयान पूर्व डिप्टी सीएम
सिंह देव के इस बयान के बाद अंबिकापुर में हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए। उनका आरोप है कि इस बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। कोतवाली पहुंचकर इन संगठनों ने टीएस सिंह देव का पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। प्रदेशभर में इस बयान को लेकर घमासान मच गया है और यह मामला राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया है।
