
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के कृष्णा ज्वेलरी शॉप में हाल ही में एक लूट की घटना घटी। आरोपी ने ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और गहनों की फोटो खींचने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी की गतिविधियां स्पष्ट देखी जा सकती हैं। आरोपी
वही आसपास की लोगो को मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ..पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी ने जुए में हारे हुए पैसे का कर्ज चुकाने के लिए इस लूट की योजना बनाई थी। लूट के दौरान आरोपी ने दुकान से गहनों की तस्वीरें लीं और इसके बाद भागने में सफल हो गया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई है, और पुलिस अब यह सुनिश्चित कर रही है कि आरोपी को कानूनी दंड मिले। आरोपी कोरबा के पाली का रहने वाला अतुल दास बताया जा रहा है ।
