कोरबा

SECL में अधिकारियों और श्रमिक नेताओं की मिलीभगत ..
साजिश से SECL को करोड़ों रु का नुकसान .!
कैमरे में हुआ चौकाने वाले नामों का खुलासा .!



डेस्क खबर / कोरबा /  अपने कारनामों और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते एसईसीएल प्रबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में है । अधिकारियों अपने पद का दुरुपयोग करते हर चंद पैसे के चलते अपने ईमान का सौदा कर महारत्न कंपनी को करोड़ों रु का नुकसान पहुंचा रहे है ।  जिसका  खुलासा एक स्थानीय पत्रकार के कैमरे में कैद हो गया है । नेता और अधिकारी मिलकर इन कर्मचारियों से हर महीने 5 से 10 हजार रु की वसूली कर लाखो  रू का व्यारा न्यारा कर रहे है । इस खुलासे में नेताओं के नाम लेते हुए और पूरे सिस्टम की हकीकत खुद इनके चंगुल में फंसे श्रमिक कर रहे है ।

SECL में अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिक नेताओं की सांठगांठ से उत्पादन और आर्थिक क्षति हो रही है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को पैसे देकर अंडरग्राउंड कर्मचारियों को बिना अपेक्स बोर्ड की अनुमति के सरफेस ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। कर्मचारियों को गार्ड और वाटर फिल्टर जैसी गैर-तकनीकी भूमिकाओं में रखा जा रहा है। इस प्रक्रिया में सतर्कता विभाग भी चुप है, जबकि कर्मचारियों की स्थिति स्पष्ट है। यह साजिश SECL को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रही है, जिससे कंपनी की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। अब देखना होगा कि करोड़ों के घोटाले की जांच कब होती है और दोषी अधिकारियों का नाम सहित खुलासा कब होता है और सबसे बड़ा सवाल क्या एसईसीएल प्रबंधन पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करवाता है ..???

error: Content is protected !!