बिलासपुर

दो रेल इंजनों के बीच टक्कर । रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर । दोनों इंजन के शंटर निलंबित ।

बिलासपुर । बिलासपुर के आरआरआई केबिन के पास दो ट्रेन इंजन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक इंजन बेपटरी हो गया। फिलहाल दोनों इंजन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार RRI केबिन के पास ट्रेन के इंजन का पटरी बदला जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन के इंजन के बीच आपस में टक्कर हो गई। पिट लाइन में दो इंजन का किनारा आपस में टकराने से एक इंजन पटरी से उतर गया। हादसे से कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। इस मामले में बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पुलकित सिंघल ने कहा कि यह बड़ी चूक है। इसके मद्देनजर ही दोनों इंजन के शंटर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

error: Content is protected !!