


डेस्क खबर बिलासपुर ../ बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र से एक गंभीर और सनसनीखेज सीसीटीवी सामने आया है । जहां बेखौफ बदमाशों ने मामूली विवाद पर फल्ली ठेला संचालक की बीच सड़क बेरहमी से पिटाई कर दी । जहां फल्ली ठेला लगाने वाले से हुआ मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पीड़ित की शिकायत पर तोरवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार तोरवा के मुर्राभट्ठा रोड के पास फल्ली ठेला लगाकर रोज़ी-रोटी का साधन चलाता है। दिनांक 18 जनवरी 2026 की शाम लगभग 7:30 बजे वाहन क्रमांक CG10 AE 8249 का चालक फल्ली ठेले पर पहुंचा और फल्ली मांगी। जब पीड़ित ने पहले पैसे देने की बात कही, तो आरोपी नाराज हो गया और विवाद करते हुए वहां से चला गया।
कुछ देर बाद वही आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल से दोबारा मौके पर पहुंचा। तीनों ने पीड़ित को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड और हाथ-मुक्कों से पीड़ित पर बेरहमी से वार किया। हमले में पीड़ित के सिर के पीछे, दाहिनी आंख के ऊपर और बाएं हाथ की बांह में गंभीर चोटें आई हैं। घायल की हालत को देखते हुए उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।


घटना की सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर तोरवा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान बाइक के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।