बिलासपुर

पुलिस के वेतन भत्ते में हुई बढोत्तरी, राज्य शासन ने आदेश जारी किया

बिलासपुर छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में पुलिसकर्मियों को मिलने वाले वेतन, भत्‍ता, और अन्‍य सुविधाओं वृद्धि की गई है। राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के चेहरे खिल गए। अब उन्हें अतिरिक्त वेतन प्रदान किया जाएगा।

सब आरक्षक से प्रधान आरक्षकों को किट भत्ता प्रत्येक साल 8 हजार रुपये मिलेगा। नक्सली क्षेत्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मूल वेतन का 15 प्रतिशत एवम 20 प्रतिशत प्रति माह पुलिस अधीक्षक से आरक्षक वर्ग के कर्मचारियों को मिलेगा। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील व सामान्य क्षेत्र के आधार पर मूल वेतन का 50 प्रतिशत, 35 प्रतिशत, 15 प्रतिशत प्रति माह बस्तर संभाग के 7 जिलों व राजनांदगांव के 9 थाना क्षेत्रों के सभी कर्मचारियों को प्रदान किया गया है। जिला नारायणपुर के कुकराझोल में पदस्त अधीक्षक, कर्मचारी को मूल वेतन का 50 प्रतिशत एसपी से आरक्षक का बढ़ाया गया है। एसटीएफ में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी, कार्यसलियिन बल व विशेष असूचना शाखा के स्टाफ को मूल वेतन का 50 प्रतिशत विशेष भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा विशेष जोखिम भत्ता में मूल वेतन का 50 प्रतिशत, रिस्पॉन्स भत्ता आरक्षक व प्रधान आरक्षको को 1000 रुपए , सहायक उप निरीक्षक, निरीक्षक को 1200 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया गया है। गृह भाड़ा भत्ता में भी वृद्धि की गई है। इसके अलावा अन्य प्रकार की सुविधाओं में वेतन बढ़ाई गई है।

error: Content is protected !!