
डेस्क खबर../ बिलासपुर के सरकंडा इलाके में साड़ी के दुकान में आग लगने लगने से अफरा तफरी मचा गई, अशोक नगर चौक से कुछ दूर स्थित साडी कपड़े की दुकान मे धुआँ निकलते देख आसपास के लोगो ने ताला तोड़कर किसी तरह शटर उपर भी किया, लेकिन आग की l लपेटे इतनी तेज थी कि लोगों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी लगभग आधे घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और खबर लिखने तक आग बुझाने के प्रयास जारी हैं ,इस आगजनी की घटना मे लाखों रु का नुकसान हुआ है,
आशंका यह भी जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आगजनी की घटना हुई है, फिलहाल भयंकर आग को देख अगल बगल के दुकान वालो ने पीछे से अपना समान निकालना भी शुरू कर दिया था, इस दौरान सीपत्त रोड मे जाम की भी स्तिथि देखने को मिली, व्यस्त इलाके मे आग लगने से हड़कंप मच गया,देखकर आसपास के लोगों ने अपनी दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया, आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और तत्काल पानी का छिड़काव करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है ..
