छत्तीसगढ़बिलासपुर

बैंक में घुसकर मैनेजर की चेंबर में कर दी धुनाई .! बंधक जमीन के लोन को लेकर हुआ था विवाद .! सीसीटीवी में कैद हुई घटना ,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

बैंककर्मियों के चलते कामकाज हुआ ठप्प । ग्राहक हुए परेशान ।

Ads
Ads

बिलासपुर डेस्क / तखतपुर के बस स्टेंड के पास स्थित एसबीआई बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को पीटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । घटना आज दोपहर तकरीबन 1 बजे की है जब पथरिया क्षेत्र ग्राम दाद के कुछ युवक मैनेजर के चेंबर में घुस आए और विवाद करने के बाद जिले में बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला करते हुए धुनाई की और चेंबर में लगे समान को भी फेक दिया ।

अचानक हुई इस घटना के बाद आक्रोशित बैंककर्मीयो ने बैंक के सभी कामकाज को बंद कर दिया जिसके कारण घंटों बैंक का काम पूरी तरह ठप्प रहा इतना ही एसबीआई बैंक के चैनल को भी बंद कर दिया गया ।

वही पूरे मामले में तखतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार लोन स्टेलमेंट की लेकर यह पूरा विवाद उपजा था । सभी आरोपी पथरिया क्षेत्र डांडगाव के रहने वाले है ।

error: Content is protected !!