बिलासपुर

वृक्ष जीवन के लिए वरदान ! आयुर्वेद के अधिकारियों ने दिया संदेश । बच्चो के लिए सीड बाल प्रशिक्षण ।

बिलासपुर – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखराम में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के निर्देशन में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि जितपुरे द्वारा आज एक दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों को सीड बॉल बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसमें आम,नीम जामुन, में आदि विभिन्न प्रकार के वृक्षों के सुखे बीजों को मिट्टी और गोबर खाद मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाई गई उसका उपयोग जहां पर वृक्षों की कमी होती है वहां पर के लिए उपयोग किया जाता है । कुल 16 बच्चों ने भाग लिया । बच्चो को प्रकृति संरक्षण के विषय व उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई। डॉ रश्मि ने बताया कि वृक्ष हमारे धन दौलत है, वृक्ष हमारे प्राण हैं,सारे जग के लिए वरदान है। ऐसा आयुर्वेद की संहिताओ में वर्णित है। औषधिय वृक्षों का संरक्षण अति आवश्यक है और उत्तम बीजों का संरक्षण कर अच्छे पौधों की प्राप्ति ही हमारा उद्देश्य है। सभी बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया । सभी बच्चों ने अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के सीड बॉल बनाए व वृक्षारोपण भी किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में औषधालय लखराम के समस्त कर्मचारी गण फार्मासिस्ट खिलेश्वर प्रसाद,ऋतु बर्मन , हेलन इंदुआ और अनिल केवट ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!