बिलासपुर

चालू बिजली के खंभे में इंजीनियर ने जबरन कर्मचारी को चढ़ाया !
करंट से लगी आग से  कर्मचारी बुरी तरह  झुलसा ।
VIDEO – आया सामने मची अफरा तफरी लगा जाम ।





बिलासपुर ..बिलासपुर के शनिचरी बाजार इलाके में बिजली विभाग बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है जहां एक बिजली के खंभे पर बिना सुरक्षा मापदंडों का पालन किया एक संविदा कर्मचारियों की जान जोखिम में डालकर अधिकारियों ने उसे जबरन खंबे में चढ़ा दिया बिजली चालू होने के कारण खंबे में चढ़े कर्मचारियों को जोर का करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया इसके बाद आनंद-खनन में कर्मचारियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं इस लापरवाही के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने पूरी तरह से चुप्पी साथ ली है



यह मामला यह मामला बिलासपुर के शनिचरी इलाके का बताया जा रहा है जहां  सब स्टेशन के के पास के पास स्थित ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने से इलाके में बिजली व्यवस्था कैमरा गई थी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के इंजीनियर ने कर्मचारियों को सुधार के लिए भेजा था इस दौरान बताया जा रहा है की बिजली विभाग ने लापरवाही करते हुए उसे खंबे की बिजली चालू रखी हुई थी जिसके कारण संविदा कर्मचारी को जोर का करंट लगा और वह घायल हो गया इसका वीडियो भी सामने आया है जहां पर घायल कर्मचारी को उसके साथियों ने किसी तरह सहारा देकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जब यह सुधार काम चल रहा था तो वहां पर इंजीनियर खुद मौजूद थे। और
झूठ बोलकर चढ़ा दिया खंभे पर
बताया जा रहा कि इंजीनियर ने संविदा कर्मचारी को खंभे पर चढ़ने के लिए कहा। संविदा कर्मचारी ने खंभे पर चढ़ने से इंकार किया तो उन्हें बिजली सप्लाई बंद कर देने की बात कह कर जबरन खंभे में चढ़ा दिया गया । इंजीनियर की बात पर भरोसा करके संविदा कर्मचारी खंभे पर चढ़ गया। जहां पर वह करंट से झुलस गया।


बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी रोहित कुमार ध्रुव ने बताया कि जैसे ही उसने तार को हाथ लगाया उसे जोर का झटका लगा। साथ ही उसके कपड़ों पर आग लग गई। इससे कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। जैसे-तैसे वह खंभे से नीचे उतरा। इसके बाद साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।



बिजली विभाग के बिजली विभाग के अधिकारी की लापरवाही से कर्मचारी की जान पर बाल बाल बची पर इतने गंभीर मामले में पर भी अधिकारियों ने छुपी शादी हुई है और मामले में लीपापोती की जा रही है जिसके कारण  घटना के बाद कर्मचारियों में आक्रोश है । कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी सुरक्षा उपाय के बिना ही खंभों पर चढ़ा रहे हैं। इसके कारण कर्मचारियों की जान पर बन आई है। कुछ दिन पहले ही एक लाइनमैन की सिविल लाइन क्षेत्र में खंभे से गिरने के कारण मौत हो गई थी। इस दौरान भी सुरक्षा उपाय की कमी की बात सामने आई थी। इसके बाद भी अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद भी जिम्मेदार मौन धारण किए हुए है ।

error: Content is protected !!