डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर में नाबालिगों की लापरवाही का वीडियो वायरल, यातयात व्यवस्था पर उठे सवाल.!! एक ही स्कूटी में नजर आए चार नाबालिक .??



डेस्क खबर बिलासपुर./ एक जागरूक नागरिक ने नाम न छापने की शर्त में अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर नाबालिको की लापरवाही का एक वीडियो मुहैया करवाया है । वीडियो सिविल लाइन क्षेत्र के कुड़ूदंड इलाके का बताया जा रहा है ,जहां जिसमें चार नाबालिग एक ही एक्टिवा पर सवार होकर सड़कों पर बेखौफ अंदाज़ में दौड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी बच्चे बिना हेलमेट और बिना किसी सुरक्षा उपाय के सड़क पर अपने अंदाज़ में वाहन चलाते दिख रहे हैं। इस दौरान एक नाबालिक के हाथ में मोबाइल भी नजर आ रहा है ।



बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार ऐसे वीडियो पर चालान की कार्रवाई के बावजूद ट्रैफिक नियमों की ऐसी खुली अनदेखी ने शहर की यातायात व्यवस्था और पुलिस की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाबालिगों का इस तरह सड़क पर वाहन चलाना न केवल अवैध है बल्कि किसी भी वक्त गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। वीडियो सामने आने के बाद नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि शहर में बढ़ती नाबालिग ड्राइविंग पर अंकुश लगाया जा सके। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। और ऐसे वीडियो सामने आ रहे है अब देखना होगा कि वीडियो में दिख रहे गाड़ी के नंबर के आधार पर कब तक बिलासपुर पुलिस गाड़ी मालिक की पहचान कर पाती है और नाबालिको को गाड़ी देकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन मालिक के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है ??

error: Content is protected !!