बिलासपुर । आज कांग्रेस के 53 प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है,जिसमें बिलासपुर जिले के सभी 6 प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है । जारी सूची में पूर्व से ही कुछ सीटों पर अनुमान लगाए गए थे । कोटा से अटल श्रीवास्तव,बिलासपुर से कांग्रेस के मौजूदा विधायक शैलेष पांडे का नाम पक्के तौर पर लिया जा रहा था । इसबार बेलतरा विजय केशरवानी और कोटा से अटल श्रीवास्तव को पहली बार चुनाव लड़ाया जा रहा है ।
वहीं बिल्हा से सियाराम कौशिक,मस्तूरी से दिलीप लहरिया और तखतपुर से रश्मि सिंह पूर्व में भी चुनाव लड़ चुकीं हैं । जिले से दोनों सिटिंग एमएलए शैलेष पांडेय और रश्मि सिंह पर दुबारा भरोसा जताया गया है ।
अब बात बिलासपुर सीट की करें तो इसबार पिछले बार के मुकाबले काँटे की टक्कर दिख रही है । कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय और बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल दोनों ही दमदार प्रत्याशी माने जा रहे हैं । अमर अग्रवाल बिलासपुर से कई बार के विधायक रह चुके हैं और पिछली बार उन्हें शैलेष पांडेय ने शिकस्त दी थी ।
शैलेष पांडेय ने भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल को 11221 मतों से पराजित कर पहली बार ओ विधायक बने । चुनाव में शैलेष पांडेय ने 67896 मत हासिल किए थे, वहीं भाजपा के अमर अग्रवाल को 56675 मत मिले थे ।
आपको जानकारी दें कि अमर अग्रवाल, स्व लखीराम अग्रवाल के पुत्र हैं,जो अविभाजित मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं । अमर अग्रवाल का जन्म अविभाजित मध्यप्रदेश के रायगढ़ जिले में 22 सितंबर सन् 1963 को खरसिया में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा खरसिया के स्थानीय स्कूल से पूरी करने के बाद उन्होनें रायपुर के दुर्गा काॅलेज से वाणिज्य संकाय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस दौरान वे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिलासपुर के जिला अध्यक्ष, भाजपा राष्ट्रीय परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य रहे। 16 फ़रवरी 1985 को उन्होंने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। श्रीमती शशि अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी हैं । वो एक पुत्र व दो पुत्रियों के पिता हैं।
भारतीय जनत पार्टी ने सन् 1998 में विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर क्षेत्र से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में अमर अग्रवालने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की छ.ग. राज्य निर्माण के बाद हुए पहले 2003 विधानसभा चुनाव में भी उन्होनें प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल की । अमर अग्रवाल डॉ॰ रमन सिंह के मंत्रीमण्डल में वित्त, योजना, आर्थिक सांख्यिकी, वाणिज्य कर तथा नगरीय प्रशासन मंत्रालय का दायित्व निभाया। वो 2008 से 2018 तक 4 बार के विधायक रहे । 2018 में भी उन्हें बिलासपुर से टिकट मिला और वो कांग्रेस के शैलेष पांडेय से हार गए ।
शैलेष पांडेय को कांग्रेस पार्टी ने इसबार भी मौका दिया है । शैलेष पांडेय पिछले चुनाव में अपनी ही पार्टी से काफी अंतर्विरोध के शिकार हुए थे । उनदिनों शिक्षाविद शैलेष पांडेय कांग्रेस पार्टी के नवोदित सदस्य थे और उन्हें पार्टी में आने के कुछ दिन बाद ही एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई वो पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरे और 4 बार के विधायक अमर अग्रवाल को उन्होंने पटखनी दे दी ।