

बिलासपुर/मुंगेली। मुंगेली जिले में लगातार मानसिक रूप से दबाव बनाने की प्रथा चलते आ रही है । इस बात को लेकर मंजगावपारा निवासी सौरभ सोनी व उनके परिवार को फसाने के लिए एक महिला ने झूठी शिकायत दर्ज कराई है ,वजिसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई है, जिसमें एस पी आई जी को पत्र लिखा गया है, वो मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा है यह लेख किया गया है, पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा जबरदस्ती दबाव बनाकर लेन देन किया गया है, जिससे कि पूरा परिवार सदमे में हैं, पूर्व में भी इस मामले की शिकायत किया गया है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है, अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में पुलिस आगे क्या जॉच व कार्यवाही करती हैं, साथ ही शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पास उसकी बेगुनाही के सबूत के तौर पर वाट्सअप चैट सहित काल रिकार्डिंग भी मौजूद है । लेकिन तमाम सबूत होने के बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिल पा रहा है ।



