छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिले की कमान महिलाओ के हाथ !
..!
कौम दिलाएगा एक माँ को इंसाफ .?
24 घण्टे बीत जाने के बाद भी नींद में सरकारी तंत्र …!
उमड़ते जनसैलाब के बीच सुरक्षा में पुलिस अफसर ..!
CWC अध्यक्ष की पत्नी ने क्यों बजाई ताली ..!
देखिये VIDEO पढिये पूरी खबर ..!

बिलासपुर।बिलासपुर की न्यायधानी में इंसाफ के लिए पिछले 24 घण्टो से ज्यादा ममता का आँचल फैलाये एक माँ अपनी बच्ची के लिए जिलाधीश की चौखट में रो रोकर फरियाद लगा रही है । अपनी बच्ची के लिए माँ के रो रोके आंसू सुख गए लेकिन सरकारी तंत्र में पदस्थ जिले के किसी सबसे बड़े अधिकारियों का दिल नही पसीजा । इतना ही नही जिस जिले की कमान महिलाओ के हाथों पर हो लेकिन जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन की महिला अधिकारियों ने एक महिला की पीड़ा समझने के लिए उनके दफ्तर से चंद कदम दूरी पर चोखट में बैठी एक दुखियारी मा से मानवता के आधार पर मिलने की कोशिश तक नही की ..!वही धरने की जगह अब मा को सामाजिक , राजनैतिक , व्यक्तिगत सभी तरह का जनसमर्थन मिलने लगा है .! उमड़ते जनसमूह और महिला की स्वास्थ्य मद्देनजर और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस के जाबाज अफसर मौके पर मुस्तेद नजर आ रहे है .! पिछले 24 घण्टो से भी ज्यादा डियूटी में तैनात अफसर ने महिला कप्तान की मामले में प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो अफसर के दिल का दर्द सामने आ गया है अफसर ने पूरे मामले में कलेक्टर और इस प्रकार के मामले से जुड़े अधिकारियों की कार्यशैली पर ही उंगली खड़ी कर दी अपनी मजबुरी और लाचारी जाहिर कर दी ..!

जबकि दूसरी तरफ बिलासपुर में जगह जगह अलग अलग वार्डो में जाकर विकास खीजने वाले एक नेताजी धरना स्थल पर पहुँचकर माँ और मीडिया को नही खोज पाए और कुछ वरिष्ठ लोगो से बातचीत कर विकाश खजने निकल पड़े .!वही कभी चाकू में धार आलू तौलते या फिर समर्थकों के समर्थन में थाने का घेराव करने वाले लोकप्रिय नगर विधायक ने भी अभी तक अपने जनदर्शन कार्यालय से निकलकर माँ से मिलने मे अभी तक मिलने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई ।

वही अब पूरे मामलो को लेकर लीगी में आक्रोश बढ़ते जा रहा है ..एक माँ को उसका हक दिलाने के लिए आक्रोशित लोगो ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष असीम मुखर्जी के विद्यानगर स्तिथ निवास का घेराव करत्ते हुए जमकर नारेबाजी की ।
मामले पर बहस करते और फिर मुद्दे से भागते नजर आए अध्यक्ष असीम मुखर्जी .!वही इस बहसबाजी के बीच अध्य्क्ष की पत्नी अपने पति का बचाव करती हुई लोगों से भिड़ती और ताली बजाती नजर आई

लेकिन जिस तरह सीडब्ल्यूसी में कैद बच्ची को छुड़ाने को लेकर और माँ को लौटाने को लेकर रविवार को मामला गर्माता जा रहा हूं उससे कही न कही बिलासपुर के सरकारी तंत्र की अनदेखी और लापरवाही से न्यायधानी की साख धूमिल होती जा रही है रेप पीड़िता की मां सीडब्ल्यूसी से बच्ची की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने 24 घण्टे से है बैठी हुई है लेकिन अभी तक
जिला प्रशासन और बाल कल्याण समिति को ओर से अब तक नहीं पहल नही होना काफी दुखद है । वही इस मामले को लेकर सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे है ऎसे में उम्मीद की जा रही है कि सभी राजनैतक दल के नेता मिलकर इस मामले में जिम्मेदारों से तुरंत बातचीत कर मसले का पटापेक्ष करे ताकि एक माँ को इंसाफ मिल सके !

error: Content is protected !!