
बिलासपुर- सिविल लाइन इलाके में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। लिव इन रिलेशन में रह रही प्रेमिका की प्रेमी ने हत्या कर दी, दोनों पिछले पांच वर्षों से लिव इन में रह रहे थे। बीती रात खाना निकालने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, धक्का मुक्की में प्रेमिका को चोट लगी, और उसकी मौत हो गई, सिविल लाइन पुलिस में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मूलतः जूना बिलासपुर पचरी घाट की रहने वाली निधि केंवट और मंगला के शत्रुहन पटेल के बीच प्रेम संबंध था, दोनो बीते 5 सालों से मंगला के यादव मोहल्ला में शत्रुहन के घर में लिव इन में रह रहे थे। मृतका और उसका प्रेमी दोनों मंगला सरकारी शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर चलाते थे, बीती रात खाना निकालने की बात को लेकर शत्रुघ्न का निधि से विवाद हुआ, दोनों के बीच धक्का मुक्की हुई, जिसमें निधि का सिर दरवाजे से टकराने पर गंभीर चोट आई, और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी शत्रुघ्न मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक को तखतपुर से हिरासत में ले लिया है, हत्या कर जुर्म दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
आसपास के लोगो से मिली दोनो मिलकर सरकारी शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान चलाते थे और अपना जीवन यापन करते थे .! जिसे विभाग का संरक्षण प्राप्त था । पुलिस विभाग से मिली सूचना के रात तीन बजे आरोपी ने उठ कर देखा तो तब तक निधि की सांसे चल रही थी। जिसके बाद आरोपी प्रेमी ने सुबह सुबह जा कर सरकारी दुकान खुलने के पहले शराब का सेवन किया और वापिस घर आया और जब उसे लगा कि ज्यादा खून निकलने की वजह से प्रेमिका की मौत हो गई तो वह घटनास्थल से फरार हो गया जिसे बाद में पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया ।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शराब दुकान बंद होने के बाद कहा से शराब खरीदी वह वैध थी या अवैध ? इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है ? फिलहाल जिले में अभी तक आदर्श आचार संहिता लागू है .!???
प्रदीप आर्य
