छत्तीसगढ़बिलासपुर

न्यायधानी में एक माँ की ममता की परीक्षा ..!
कलेक्टर की चौखट में आंसू बहाने को मजबूर ममता ..!
माँ की रिपोर्ट फर्जी ! पुलिस रिपोर्ट बच्ची के खिलाफ-CWC का ग़ैरजिमेदराना बयान ..!
पुलिस ने बयान से झाड़ा पल्ला ..!

एक बेबस मां अपने कलेजे के टुकड़े को पाने के लिए न्यायधानी बिलासपुर कलेक्टर की चौखट में धरना दे दिया है .। मासूम बेटी को पाने के लिए मा का रो रोके बुरा हाल है .बच्ची को पाने कलेक्ट्रेट के सामने बैठी मां
अब पुलिस और CWC के अड़ियल रवैए को देखकर बच्ची की मां कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गईं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है और न्याय के लिए गुहार लगा रही हैं। उनका कहना है कि मेरी बच्ची को मुझे लौटा दी जाए। बच्ची को बेवजह CWC को रख लिया है। बच्ची का बयान दर्ज होने के बाद उन्होंने बच्ची को क्यों रखा गया है। जबकि देश के सबसे सरवोच्च न्यायायल सुप्रीम कोर्ट ने भी रेप पीड़ित का धारा 164 के तहत बयान एक सप्ताह के भीतर होने के सख्त आदेश दिए है लेकिन, CWC ने दो माह तक बच्ची का बयान ही दर्ज नहीं कराया ऐसा बिलासपुर पुलिस ने कोर्ट में शपथपत्र दिया है । मामले में महिला के वकील राजीव दुबे ने पुलिस और CWC के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि रेप का आरोपी खुलेआम घूम रहा है। CWC को ऐसे बच्चों की कस्टडी और देखरेख करने का अधिकार है, जिसका कोई वारिस नहीं है। जबकि, बच्ची अपनी मां के साथ रहना चाहती

वही एक माँ के इस तरह धरने की खबर लगते ही हड़कम्प मच गया और आनन फानन में जिला प्रशासन से लेकर पुलीस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और महिला को समझाने की भरकस कोशिस की लेकिन मां की ममता और बेटी को अपने साथ लेजाने की जिद्द के आगे बात नही बनी । जहा शासन प्रशासन अति सवेंदनशील मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहा तो वही दूसरी तरफ मा के गंभीर आरोपो से घिरे बाल कल्याण समिति के नोडल अधिकारी गोवर्धन धीवर कलेक्ट्रेट,में गंभीर और गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए पुलिस की जांच रिपोर्ट और कार्यशैली पर ही सवाल खड़े करते हुए माँ के बयान और रिपोर्ट को ही संदेह के घेरे में खड़े करते हुए माँ की रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए आरोपी को झूठा फँसाने की दलील मीडिया के सामने दे डाली और इतना ही नही अधिकारी ने तमाम दस्तावेजो में ऐसे तथ्य होने का दावा कर मामले को रेफ पीड़िता मासूम के खिलाफ़ बता दिया आप भी सुनिये अधिकारी का पूरा बयान जिसमे उन्होंने पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया

गोवर्धन cwc अधिकारी

वही बाल कल्याण अधिकारी के बयान को पुलिस ने खारिज करते हुए बयान पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है ।

error: Content is protected !!