Uncategorized

अवैध मादक पदार्थ के साथ अपचारी बालक गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर।जिले में अवैध नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक झा द्वारा निदेर्षित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू लता बाज के मार्गदर्षन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था।

इसी क्रम में सिविल लाईन पुलिस को दिनांक 15/09/2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुदरूदण्ड पानी टंकी के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी. शनिप रात्रे के द्वारा के हमराह स्टाफ उनि मनोज पटेल आर0 1148,1023,1236,534,699 मय गवाहान के रेड कार्यवाही हेतु रवाना होकर मौके पर पहुचकर घेरा बंदी किया। जिसे नाम पता उम्र पूछने पर नाम पता उम 17वर्ष बताया उक्त अपचारी बालक के कब्जे से थैला के अंदर पालिथिन में रखे समान के बारे में गवाह के समक्ष देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। कब्जे से कुल 01 किलो 100ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 400 रूपये बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया। समस्त वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 00/21 धाराः-20(बी),29(1) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्व किया गया जाकर थाना वापस आकर अपचारी बालक को अपराध कारित करना पाये जाने से माननीय किशोर न्यायालय पेश किया जाता है।

उपरोक्त कार्यवाही में- निरी0शनिप रात्रे, उनि मनोज पटेल,प्रआर415 जगदीश राठौर आर0 1148 सरफराज खान, आर0 1236 विकास यादव, 1023संजीव जांगडे,आर699 अविनाश पाण्डेय, आर0 534 देवेन्द्र दुबे,आर 41 दिनेश कांत, आर 208 महेन्द्र सेानकर,आर472 जोधन साहू, आर अनूप नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!