छत्तीसगढ़बिलासपुर

ग्राम संडी की माधुरी जंघेल ने जीता गोपालन के क्षेत्र में भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का गोपाल रत्न पुरस्कार ।

बिलासपुर।राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर nddb आनंद गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुईखदान तहसील के ग्राम संडी की महिला गोपालक श्रीमती माधुरी मुन्ना जंघेल ने केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला से राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान व 2 लाख रु नगद पुरस्कार प्राप्त कर राज्य के साथ-साथ जिले व क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है ।

दुग्ध महासंघ के क्षेत्र संचालन साखा के उप महाप्रबंधक डॉ शुभंकर नंदा की तरफ से बताया गया कि, वर्तमान में इनके घर में 25-30 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन होता है। 2019 में इन्होंने (देवभोग) दुग्ध सहकारी महासंघ और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से फ्लेक्सी बायोगैस संयंत्र लगाया जिससे घर के 7 सदस्यों का भोजन आज पर्यंत पक रहा है। गोबर गैस संयंत्र लगने के बाद से इन्होंने गैस चूल्हा नहीं लिया है और उनके सामाजिक जुड़ाव के कारण क्षेत्र की कई अन्य महिला डेयरी किसानों ने भी ईंधन की लागत को कम करने के लिए फ्लेक्सी-बायोगैस अपने घरो मैं लगवाया। और इस तरह कृषि के लिए बायोगैस संयंत्र से घोल का उपयोग करके डीएपी के उपयोग को कम किया ।

विदित हो कि श्रीमती माधुरी जंघेल आशा कार्यकर्ता के रूप में भी गांव में निशुल्क सहायता देती है उनके इस उपलब्धि से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त है ।दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी और प्रबंध संचालक श्री रणबीर शर्मा जी ने राष्ट्रीय स्तर ईश उपलब्धि पर श्रीमती माधुरी जंघेल जी को बधाई दी
Side mai dhamtari ka AIT ko bhi 3rd prize mila.

error: Content is protected !!