अकबर , तैय्यब के बाद एक और कांग्रेसी नेता मुश्किल में ..!
भूपेश बघेल के करीबी नवाज की कर रही पुलिस तलाश .!
मोबाइल बंद फरार हुआ कांग्रेसी नेता .!
बिलासपुर डेस्क / … कांग्रेसी राज में खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले कांग्रेसी नेताओ के सत्ता बदलते ही बुरे दिन शुरू हो गए है . जहां एक तरफ बिलासपुर में कांग्रेसी नेताओ की गुंडा फाइल खुलना शुरू हो गई है ..और कांग्रेसी नेता अकबर खान को पुलिस ने अपने घर में बुर्का पहनकर छिपे अकबर खान को सलाखों के पीछे भेज दिया है तो अभी तैय्यब हुसैन की तलाश सरगर्मी से की जा रही है ..
वही दूसरी तरफ जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक की आत्महत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले नवाज खान की तलाश में पुलिस जुटी हुई है ..नवाज खान ने नोटिस मिलने पर सुबह थाने आने की बात कही थी लेकिन सुबह अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया ..
पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के करीबी नवाज खान की डोंगरगढ़ पुलिस तलाश कर रही है।डोंगरगढ़ पुलिस का कहना है कि छिपा सोसायटी के प्रबन्धक ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी,आत्महत्या का कारण धान का उठाव और लगभग 28 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी भी थी
जिसको लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया गया था जिस पर नवाज़ खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हु लेकिन आज सुबह 10 बजे के बाद से नवाज का मोबाइल बन्द है , और वो कहीं फ़रार है।
नवाज खान को कथन के लिए थाने बुलाया जा रहा था लेकिन नवाज़ थाने नहीं पहुँचे । फ़िलहाल पुलिस नवाज़ ख़ान की तलाश कर रही है।