डेस्क खबरबिलासपुर

सरकंडा क्षेत्र में कार सवार शराबी युवकों का उत्पात , पुलिस लिखी कार में युवकों ने मचाया बवाल.! जमकर हुआ हंगामा कैमरे को देख युवक गाड़ी लेकर हुए फरार .!!



डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के सरकंडा क्षेत्र के सोनगंगा कालोनी के ठीक सामने मुख्य मार्ग में में बीती रात कार सवार शराबी युवकों ने उत्पात मचाकर पूरे इलाके में हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार, नशे में धुत दो युवक एक चारपहिया वाहन में सवार थे, जिसकी नंबर प्लेट पर बड़े अक्षरों में “पुलिस” लिखा हुआ था। वाहन चालक ने खुद को पुलिसकर्मी का भाई बताकर लोगों को डराने की कोशिश की।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शराब के नशे में चूर युवकों ने सड़क पर लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाई और कई बार राहगीरों को टक्कर मारने की भी कोशिश की  जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस लिखी गाड़ी के दम पर अपना रुतबा दिखाने का प्रयास भी किया और लोगो से  गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया जिसके कारण मुख्य मार्ग में जाम जैसी स्थिति भी निर्मित ही गई । बीती रात करीब 9 बजे के आसपास बीच सड़क पर बिगड़ती स्थिति  देख क्षेत्र में हंगामा मच गया और आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए युवक गाड़ी सहित मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।  सीसीटीवी फुटेज , गाड़ी नंबर और वीडियो के आधार पर युवकों के खिलाफ कार्यवाही की बात सरकंडा पुलिस ने कही है
लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि “पुलिस” लिखी गाड़ियों का दुरुपयोग कब रुकेगा और कानून व्यवस्था पर लगाम कब लगेगी।

error: Content is protected !!