छत्तीसगढ़बिलासपुर

त्रिकोणीय संघर्ष में कांग्रेस अपने ट्रेडिशनल सीट पर लगा रखी है एड़ी चोटी की ताक़त । प्रबल को पछाड़ अपने जीत को अटल करना चाहते हैं अटल ।

बिलासपुर–बिलासपुर जिले का कोटा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में बेहद ही रोचक स्थिति में आ चुकी है । यहां कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव, बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव और जेसीसीजे की प्रत्याशी रेणु जोगी ने अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरा दमखम झोंक दिया है ।

इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव भी धुआंधार प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं । वो लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार के पिछले पांच सालों की उपलब्धियों को गिना रहे हैं । वो जगह जगह अपने उद्बोधन में कांग्रेस के घोषणा पत्र को सामने ला रहे हैं। बकौल अटल श्रीवास्तव सरकार बनते ही इस क्षेत्र का जो विकास रुका हुआ है उसे पूरा किया जायेगा और रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराये जाएंगे ।

वहीं भाजपा के कोटा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव के बयान पर पलटवार करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि 6 सौ किलोमीटर से आए टाईगर को कांग्रेस पिंजरे में डालकर वहीं भेज देगी।



आपको बता दें कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ताकत उसकी परंपरागत सीट को लेकर है । यहां कांग्रेस आजादी से लेकर अबतक मात्र पिछली बार जीत नहीं पाई थी । बात बीजेपी की करें तो यहां बीजेपी पिछली बार दूसरे पोजिशन पर थी और बीजेपी की ताक़त उसके कैडर वोटर हैं,तो वहीँ जेसीसीजे की प्रत्याशी और सिटिंग एमएलए रेणु जोगी का व्यापक प्रभाव भी इस क्षेत्र में है,इससे कतई इनकार नहीं किया जा सकता । पिछले चुनाव में रमन सरकार के खिलाफ घोर सत्ता विरोधी लहर के बीच भी डॉ रेणु जोगी को कांग्रेस पछाड़ नहीं पाई थी । ऐसे में बिलासपुर जिले में हाईप्रोफाइल कोटा सीट पर मुकाबला बेहद ही दिलचस्प माना जा रहा है ।

error: Content is protected !!