छत्तीसगढ़बिलासपुर

महंत ने आखिर मान ली गलती….!!!

पर…. जिंदल को बता दिया कुछ ऐसा…???

बीजेपी के नेताओ और मंत्रियों पर लगाए होटल में बैठकर वसूली करने के आरोप….??

क्या है पूरा मामला….सुनिए विवादित बयान .!

डंका राम /डेस्क/ छत्तीसगढ़/ बिलासपुर/ 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाले बयान के बाद बीजेपी के नेताओ के निशाने पर आए छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा मीडिया को दिए गया बयान फिर एक बार सुर्खियों में है .मंच में प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाले महंत ने विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की हार पर गलती स्वीकार की लेकिन अपने बयान में नवीन जिंदल को दुनिया का सबसे बेवकूफ आदमी तक कह दिया ..इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष महंत ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर भी जमकर हमला बोलते हुए मंत्रियों पर भी होटल के कमरे में बैठकर उगाही का गंभीर आरोप लगाया है ..हालाकि किन मंत्रियों ने उगाही की उसका नाम महंत ने साफ साफ नहीं लिया ..


राजनांदगांव में चरणदास महंत द्वारा दिया गए बयान के बाद से पूरी बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है ..और मुख्यमंत्री सहित तमाम बीजेपी के मंत्री विधायक सहित कार्यकर्ता ने महंत के बयान को अमर्यादित और अभद्र बताते हुए  * मैं हुई मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मारे * के नारो से पोस्टर अभियान शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर महंत के बयान को जमकर वायरल कर रहे है ..


सुनिए महंत का मोदी पर दिया गया बयान


अपने बयान के बाद से बीजेपी के निशाने पर आए चरणदास महंत ने वीडियो जारी कर अपने बयान पर खेद जताया है ओर कहा कि यदि मेरी बातो से किसी को बुरा लगा है तो वे इस बार खेद प्रकट करते है ..साथ ही महंत ने कहा कि मोदी को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हु वे केवल बीजेपी के नही देश के प्रधानमंत्री है और उन पर गलत टिप्पणी का सवाल ही नही उठता है ..

error: Content is protected !!