पैसे डबल करने के नाम पर हुई लाखों की ठगी.. पुलिस से सहायता नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से गुहार..
बिलासपुर – ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी एक-एक कर पाई जोड़कर अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में लगे होते हैं, लेकिन कई बार उनके भोलेपन का फायदा उठाकर और उन्हें अधिक लाभ दिखाने का लालच देकर ठगों द्वारा उनके खून पसीने की कमाई लूट ली जाती है.. इतना ही नहीं जब उन्हें पुलिस से भी सहायता नहीं मिलती तब वह दर बदर भटकने के लिए मजबूर हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के वनांचल क्षेत्र बेलगहना से सामने आया है..
जहां ग्राम पंचायत करवा में रियल भवन कंपनी के फेकू राम ललित राजकुमार मोहन, पिल्लू राम व भारत जांगड़े के द्वारा गांव के लगभग 50 लोगों से वर्ष 2014 से प्रतिमाह 100 रुपये से 500 रूपये जमा करवा रहे थे और लंबे समय से उन्हें पैसे डबल करने का लालच भी दे रहे थे,
लेकिन समय बीतने के बाद जब ग्रामीणों ने अपनी जमा की गई राशि को मांगी तो, ठगों ने उन्हें गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया इतना ही नहीं धीरे-धीरे आरोपियों की गुंडागर्दी भी बढ़ गई, जिसकी शिकायत को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बेलगहना थाना पहुंचे लेकिन बेलगहना पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की.. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चौकी में कई बार जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्यवाही करना तो दूर उनकी शिकायत तक को अनसुना कर दिया ..जिससे परेशान होकर ग्राम करवा के लोग बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचें.. हालाकि कलेक्टर अवनीश शरण के चुनावी कार्यक्रम में व्यवस्था के चलते से ग्रामीणों की जिलाधीश से मुलाकात नहीं हो पाई है ..और उन्हें सिर्फ आवेदन देकर वापिस लौटना पड़ा ..अब देखना होगा कि भोले भाले ग्रामीणों से ठगी करने वालो के खिलाफ कब कार्यवाही होती है ..