बिलासपुर

कितनी पूर्णिमा निकली …. कितनी अमावस…!!!

लेकिन कोरोना के बाद से लगा… ग्रहण अब तक नहीं हुआ खतम…!!!

आखिर क्यों हो रहा है  लौह पथ गामिनी का ब्रेक पर ब्रेक….!!

सरकारें क्यों है बेफिक्र????

बिलासपुर …कोरोना गया नहीं लेकिन उसकी कम होती रफ्तार कुछ ऐसे दंश दे रही है… जिसका इलाज करने के बजाय सरकार और उनके नुमाइंदे… मूक दर्शक बनाकर लोगो को पीड़ा दिए जा रहे है… ये पीड़ा तब और दुगुनी हो जाती है जब कोई बीमार को इलाज के लिए कही दूर जाना हो, कुछ ऐसे जिन्हे अस्थि कलश विसर्जन के लिए जाना है…. कुछ ऐसे परिवार जिनके यहां खुशियों की शहनाई बजने वाली है और लेकिन अफसोस…. विकास और अधोसरचना के काम पर सारे लोगो की खुशियां , दुख सब बेफरमानी की भेंट चढ़ गए है…. कलम की स्याही आगे बढ़े उससे पहले रेलवे के इस चिरपरिचित तुगलगी फरमान को पढ़ लीजिए
✍️✍️✍️✍️✍️✍️

गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार हैः-

✍️✍️✍️✍️✍️✍️

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से…
मध्य रेलवे की तरफ की रूट की तरफ जाने वाली और लौटने वाली करीब 30 यात्री ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है… रेलवे के लिए ये केवल रद्द करने का एक फरमान है लेकिन इस रूट पर यात्रा करने वाले सैकड़ों लोगों की खुशियों पर रेलवे ने पानी फेर दिया है… हालाकि ये तुगलगी फरमान लोगो के लिए नया नही है… बीते तीन चार सालों से रेलवे ये मजाक यात्रियों के साथ कर रहा है…. रेलवे के जिम्मेदार, नेता से लेकर मंत्री , यहां तक कि सत्ता के तानाशाही के खिलाफ बोलने वाला विपक्ष भी खामोश होकर रेलवे के इस कृत्य से थक गया है….वो जमाना रेलवे भूल गया जब कोयले का धुंआ उड़ाती छुक छुक करती रेल में सफर करने वाले यात्री ही रेलवे की कमाई का जरिया होते थे… लेकिन ये सब अब गुजरे जमाने की बात हो गई है… अब रेलवे की प्राथमिकता में माल ढुलाई, कोयला ढुलाई ज्यादा फायदे और मुनाफे का सौदा है… तभी तो विकास के नाम पर यात्रियों की फिक्र को भाड़ में झोककर रेलवे केवल मुनाफे की तरफ ध्यान दे रहा है…. रेलवे भूल गया कि लोगो के तीज त्योहार, सुख, दुख से लेकर पढ़ने वाले बच्चों को उनके गतव्य तक पहुंचाने का काम रेलवे ही करती रही है…. लेकिन उन्हें क्या,??? उनके के स्पेशल सेलून है, कलफ वाले सफेद वस्त्र पहनने वालो के लिए आकाश में उड़ने वाले पंख है…. जनता के दुख और सुख से इन्हे क्या लेना देना…??

*अब जरा जानिए उनकी *जुबानी जिन्होंने उम्र के कई बसंत पार कर लिए लेकिन रद्द होने की प्रतिक्षा सूची वे पहली बार देख रहे है…*

  1. दादूराम… उम्र 72 साल. निवासी कुदुदुदंड बिलासपुर
    अपनी इतनी बड़ी उम्र में रेलवे की ये व्यवस्था पहली बार देख रहे है…. अपने होश संभालते तक ऐसा न कभी देखा और न सुना….
  2. प्रेम लता उम्र 69
    . निवासी उसलापुर

रेलवे लाइन के किनारे वर्षो से बने अपने आशियाने के सामने से आती जाती ट्रेनों को वर्षो से देख रहे है… लेकिन ये कैंसिल होने की बात पहली दफा सुन रहे है… नातिन को उज्जैन से आना था शादी में जाने के लिए … रिजर्वेशन भी कराया हुआ था… लेकिन ये रेलवे वालो को सत्यानाश हो… सारी खुशियों पर पानी फेर दिया….

ऐसे कई उम्र दराज लोगो की पीड़ा है जो सभी रेलवे को कोस रहे है लेकिन….. रेलवे के समय समय पर आते फरमान से लोग हैरान परेशान है…. करे भी तो क्या करें….. क्योंकि 5 साल में एक दिन ही तो जनता की उंगली की चलती है…. बाकी में तो सरकारें हुजूर के नुमाइंदों की चलती है….. बस यही है कि सब्र का घड़ा कही फूट मत जाए…. क्योंकि सब्र के टूटने के बाद लोगो की हाय और बद्दुआएं ही लगती है…

रद्द होने वाली गाडियां:-*

1) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 26 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 12 मार्च 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 28 फरवरी, 01, 04, 06 व 08 मार्च 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15) दिनांक 29 फरवरी 04 व 07 मार्च 2024 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16) दिनांक 01, 05 व 08 मार्च 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17) दिनांक 03 व 10 मार्च 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18) दिनांक 04 व 11 मार्च 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19) दिनांक 02 व 09 मार्च 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20) दिनांक 03 व 10 मार्च 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21) दिनांक 28 फरवरी व 06 मार्च 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22) दिनांक 29 फरवरी व 07 मार्च 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23) दिनांक 28 फरवरी व 06 मार्च 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24) दिनांक 29 फरवरी व 07 मार्च 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25) दिनांक 02 व 09 मार्च 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26) दिनांक 05 व 12 मार्च 2024 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
28) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक चँदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
29) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर – शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
30) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
31) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
32) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
33) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
34) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

रास्ते में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां–

1, दिनाँक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08750 अम्बिकापुर–शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा अनुपपुर – शहडोल के मध्य रद्द रहेगी | इसी प्रकार दिनाँक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से प्रारम्भ होगी तथा शहडोल–अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी |

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां –

1) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 08 फरवरी 2024 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी – जबलपुर – नैनपुर – बालाघाट के रास्ते चलेगी |
2) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 09 मार्च 2024 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट – नैनपुर – जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी |

error: Content is protected !!