डेस्क खबरबिलासपुर

पार्ट –2 –फर्जी पर्ची और इंश्योरेंस का है क्या कनेक्शन , व्यापार विहार में किस फर्म के जरिए चल रहा खेल ..पढ़िए करोड़ों के खेल की सीरीज में सनसनीखेज खुलासा .!



डेस्क खबर..बिलासपुर के व्यापार बिहार इलाके में कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बड़ी  धांधली में बड़े नाम सामने आ रहे है कि किस तरह कोल्ड स्टोरेज के नाम पर फर्जी पर्ची के जरिए करोड़ों का व्यारा न्यारा किया जा रहा है ।


कुछ अरसे पहले व्यापार विहार स्थित भावेश ट्रेडर्स में आगजनी की घटना में करोड़ों का खेल बहुत ही शातिर तरीके से खेला गया । धर्मकांटा के बगल में स्थित इस दुकान का कोल्ड स्टोरेज के करोड़ों रु से इलायची मामले में भी  राजधानी से एक टीम जांच के लिए व्यापार विहार पहुंची थी और इस दौरान चकरभाठा और मसानगंज के युवकों को मामले में गिरफ्तार भी किया गया । लक्की और गौरव से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे की बात भी सामने आई है ।

जिसमें इस दुकान संचालक की भूमिका भी अहम बताई जा रही है । फर्जी पर्ची और इंसोरेंस क्लेम के जरिए करोड़ों रु हजम कर सरकार को धोखा दिया जा रहा है ।फर्जी पर्चियों के चलते कोल्डस्टोरेज का माला खपाया जा रहा है
अगले अंक में इस कालेकारोबार से जुड़ी गाड़ी के नंबर और फर्जी पर्चियों का खुलासा साथ ही सीरीज के अगले अंकों में इंसोरेंस का क्या है खेल ..???   लगातार रहेगा जारी पूरे खुलासे तक ।

error: Content is protected !!