बिलासपुर

कोलमाफिया बना ठाकुर की जान का दुश्मन .!
मौके पर पहुंची पुलिस ने नही लिया एक्शन .!
SP से शिकायत कर लगाई गुहार .!
माफियाओं का वीडियो आया सामने .!


बिलासपुर  –  बिलासपुर जिले की कमान अपने कंधो पर लेते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने व अपराध पर लगाम लगाने के लिए  एसएसपी रजनेश सिंह के द्वारा लगातार क्षेत्रांतर्गत सम्बन्धित थाने को दिशा निर्देश जारी किए गए है ..लेकिन उसके वावजूद कुछ थाना प्रभारी कप्तान के आदेश निर्देश के प्रति गंभीर नजर नही आ रहे है ..ऐसा ही मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आया है जहा कोल माफिया ने अपने गुर्गों के साथ प्रार्थी की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश करते हुए उसे जान से मारने को धमकी भी दे डाली ..प्रार्थी ने इस घटना की सूचना सिरगिट्टी थाना प्रभारी को भी दी लेकिन कोल माफिया का नाम सुनकर पुलिस ने फरियादी को घंटो थाने में बैठकर रख लिया और कोल ममाफियाओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने की बात कह कर फरियादी को ही थाने से बिना शिकायत दर्ज करे उल्टा वापिस लौटा दिया थाना प्रभारी की हरकत से परेशान ठाकुर साहब ने पूरे मामले को शिकायत पूलिस कप्तान से की है और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए जान और मॉल की सुरक्षा की गुहार लगाई है । वही प्रार्थी ने मौके का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमे कोलमाफिया अपने गुर्गों के साथ नजर आ रहा है और इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे है ।

महावीर नगर निवासी लक्षमण सिंह ठाकुर को दो व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी है  बताते चले कि शिकायत पत्र के अनुसार दीपक सिंह व संजय सिंह दो व्यक्तियों व उनके दस सहयोगियों ने लक्षमण सिंह की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाने की कोशिश की लेकीन अपने इस प्रयास से सफल नहीं होने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का प्रयास करने लगे आवेदक ने इसकी शिकायत सम्बन्धित थाने में सूचना दी लेकिन न तो सकरी थाने के द्वारा सम्बन्धी व्यक्तियों के खिलाफ़ कोई कार्यवाही की न ही सिरगिट्टी थाने के द्वारा कोई कार्यवाही की गई तत्पश्चात आवेदक ने पुलीस अधीक्षक बिलासपुर से इस पूरे मामले की शिकायत की गई।

शिकायत पत्र

error: Content is protected !!