डेस्क खबरबिलासपुर

जमीन विवाद में सौतेली बहन ने भाई के घर पर बोला हमला, कुकर-पाइप से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…पैतृक संपति को लेकर चल रहा विवाद ..



डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर एक सौतेली बहन और उसके परिजनों द्वारा बड़े भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।  सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहाभाठा कस्तूरबा नगर निवासी संतोष यादव पर उसकी सौतेली बहन अंजली यादव, दामाद आशीष यादव और अन्य साथियों ने मिलकर घर में घुसकर  कुकर, पाइप, लाठी-डंडे और लकड़ी से हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी परिवार को संतोष और उसके परिजनों पर ताबड़तोड़ हमला करते देखा जा सकता है। हमलावरों ने संतोष को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे भी मारे, जबकि एक महिला बीच-बचाव करती नजर आई।


घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार, संतोष और अंजली के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। संतोष के मुताबिक, अंजली और आशीष उनके घर पहुंचे और जब संतोष ने कोर्ट के फैसले तक इंतजार करने की बात कही, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।

हमले में संतोष यादव, उसका बेटा ओम यादव और हिमांशु साहू घायल हो गए। घायल संतोष ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि हमलावर बाइक से आए थे और पहले से हमले की योजना बनाकर आए थे। थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले में जांच  वायरल वीडियो के आधार पर अंजली, आशीष सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!