ओसियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर किया गया प्रोग्राम विनायक का शुभारंभ ।
बिलासपुर । वर्तमान में ओसियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शिक्षक सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क एडवांस कम्प्यूटर एजुकेशन की तैयारी में लगे हुए है। जिसमे कक्षा 9वी और कक्षा 10वीं के बच्चो को इंडियन कम्प्यूटिंग ओलंपियाड की तैयारी करवाया जायेगा और कक्षा 11वी और कक्षा 12वी के विद्यार्थियों को एडवांस कंप्यूटर विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, साइबर सिक्योरिटी, पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और इंटरनेट एएसपी सिस्टम सिखाया जाएगा । इसी उपलक्ष्य में विशेष विद्यार्थियों के लिए आज बुद्धि देव श्री गणेश जी की आगमन उत्सव पर प्रोग्राम विनायक लॉन्च किया गया । प्रोग्राम विनायक आर्थिक कमजोर और दिव्यांग बच्चो को कम्प्यूटर और आजीविका के क्षेत्र में आगे ले जाने का कार्य करेगा । आर्थिक कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी क्षमता अनुसार आगे की पढ़ाई में सहयोग प्रदान किया जाएगा । हर वर्ष विनायक चतुर्थी के अवसर पर कंप्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । जिसमे प्रथम आने वाले विद्यार्थी को एक असेंबल कंप्यूटर सैटअप, सर्टिफिकेट, मेडल प्राइस में दिया जाएगा। बाकी सभी प्रतियोगी को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा । ओसियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर शुभम तिवारी ने प्रोग्राम विनायक के बारे में बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी कि “शिक्षा सभी का अधिकार” मिशन को देखते हुए और भारत में डिजिटल क्रांति के स्वागत के ओसियन इंस्टीट्यूशन के शिक्षक कम्प्यूटर शिक्षण के लिए संकल्पबद्ध होकर नि: शुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम में ओसियन इंस्टीट्यूशन के शिक्षक बलराम कौशिक सर, योगेश कौशिक सर, श्रीकांत कर्मकार सर, अभिषेक साहू सर ने अपने लक्ष्य और कार्य के बारे में बताया।