इस सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस की कराई किरकिरी….. वकील और पुलिस की मारपीट से गुस्साया अधिवक्ता संघ…..
इधर पुलिस फुटेज के आधार पर दूध का दूध और पानी का पानी करने में जुटी…!!!
क्या है ???मामला पढ़े पूरी खबर…..


सरकार बदलने के साथ लोगो ने सोचा था कि गुंडे बदमाशो से अशांत हो चुकी न्यायधानी को न्याय मिलेगा… लेकिन उसका उल्टा ही रहा है… लॉ एंड आर्डर को चुस्त दुरस्त रखने वाले वर्दी के रखवाले ही लोगो के साथ गुण्डो जैसा बर्ताव कर रहे है…तब ऐसे में भला आम जनता इनसे क्या उम्मीद रखेगी… दरअसल अधिवक्ता को घर से घसीटते हुए पुलिस का जिस अंदाज का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है … उसे देखकर पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है….
कई बार पुलिस अच्छा काम तो करती है लेकिन नौसिखिया टाइम के जवान जोश में होश खो बैठते है… जिस वजह से कई बार पुलिस की फजीहत हो जाती है… दरअसल मामला बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता के साथ हुई पुलिसिया मारपीट ने खासा तूल पकड़ लिया है… गुस्साए वकीलों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है….अधिवक्ताओं का आरोप है कि डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीठ की…सरकंडा टी आई जे पी गुप्ता के मुताबिक सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले वकील अनुराग पांडे का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था… जिसकी खबर वकील की पत्नी के भाई को हो गई… भाई ने आनन फानन में 112 की टीम को कॉल करके जानकारी दे दी… चूंकि घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली क्षेत्र की 112 की टीम हो गई और विवाद का स्थल कोतवाली और सरकंडा थाने की सीमा क्षेत्र का था इस वजह 112 की टीम वकील के घर पहुंच गई….
पुलिस को घर पर आया देखकर वकील से पुलिस के बीच वाद विवाद शुरू हो गया… जवान के द्वारा फोन पर दी गई जानकारी के बाद भी वकील का विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही गया…. पुलिस का कहना है वकील के द्वारा जवान के साथ गाली गलौच शुरू कर दी गई … और जब जवान ने इसके लिए वकील को रोका तो वकील के द्वारा जवान के साथ मारपीट शुरू कर दिया गया… जिसके बाद वकील को पकड़कर जवान और ड्राइवर के द्वारा 112 के वाहन में बिठाकर थाने लाया जा रहा था… यानी सीसीटीवी .फुटेज में जो कुछ सामने आया वह सिर्फ इस घटना का ट्रेलर था… असल में पूरी पिक्चर अभी बाकी है… क्योंकि घर के अंदर जो कुछ पुलिस और वकील के बीच हुआ उसका फुटेज अभी आना बाकी है… लेकिन उससे पहले ही पुलिस खलनायक की भूमिका में आ गई… मारपीट का सी सी टी वी फुटेज सामने आने के बाद अधिवक्ता संघ खासा नाराज है… मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर वकीलों ने आई जी और एस पी को ज्ञापन सौपा है…उधर फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए है जिसके बाद सरकंडा टी आई के द्वारा घर के अंदर हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है उसके बाद ही स्पष्ट होगा की हीरो कौन है… वैसे ये तय बात है की सरकारी ड्यूटी में किसी तरह की दखलंदाजी कानून का खिलाफ़ … ऐसे में सवाल कई है कि आखिर कौन कानून की किताब को पढ़ना भूल गया…. सच के लिए करना होगा इंतजार क्योंकि… पुलिस की जांच अभी बाकी है!!!!!!

