डेस्क खबरबिलासपुर

राह चलते लोगों के “प्यास में आस” बने समाजसेवी प्रवीण झा । जनहित में 21 प्याऊ केंद्रों का किया शुभारंभ । स्थानीय प्रशासन का भी मिल रहा है सहयोग ।


डेस्क खबर बिलासपुर ../ लगातार प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है और बिलासपुर सर्वाधिक गर्मी के साथ प्रदेश में अव्वल स्थान बनाए हुए है । ऐसे में राह चलते आमोखास के लिए पेयजल की समस्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है । इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर में अब कुछ समाजसेवी आगे बढ़ के पहल करने में जुट गए हैं । इसी कड़ी में आज “अयोध्या दर्शन सेवा समिति” एवं “नगर निगम बिलासपुर” के संयुक्त प्रयास से शहर के 21 विभिन्न स्थानों पर प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया गया । जनहित में यह पहल समिति के संयोजक प्रवीण झा के नेतृत्व में किया गया। इस अनूठे पहल की तारीफ मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक अमर अग्रवाल और मेयर पूजा विधानी ने भी की । बता दें कि प्रशासन से इजाजत के बाद स्थानीय नेहरू चौक समेत 21 स्थानों को चिन्हांकित किया गया जहां आज प्याऊ केंद्र को जनता जनार्दन के लिए समर्पित किया गया है । आज स्थानीय नेहरू चौक पर स्थानीय विधायक और मेयर की उपस्थिति में विधिविधान से प्याऊ केंद्र का शुभारंभ हुआ और फिर


हांफा चौक,नया बस स्टैंड, मुंगेली नाका चौक,कलेक्टरेट चौक, मंगला चौक,महाराणा प्रताप चौक, प्रताप टॉकीज चौक, राजीव गांधी चौक, तारबाहर चौक,अग्रसेन चौक, सत्य चौक, सीएमडी चौक, गांधी चौक, जगमल चौक, गुरुनानक चौक, अशोक नगर चौक, राजकिशोर नगर चौक, मोपका चौक, महामाया चौक और GGU गेट चौक पर भी प्याऊ केंद्रों का शुभारंभ हुआ ।

“अयोध्या दर्शन सेवा समिति” के संयोजक प्रवीण झा ने मीडिया से बताया कि शहर में कई बार उन्हें गर्मी के दिनों में राह चलते लोगों को पीने की पानी की समस्या नजर आई और फिर उन्होंने इस कमी को पूरा करने का मन बना लिया । राह चलते लोगों के लिए यह सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे  तक रहेगी ।

error: Content is protected !!