बिलासपुर

विशाल इलेक्ट्रिकल के संचालक नाबालिग से करवा रहा था बाल श्रम, लिफ्ट के चपेट में आने से हो गई मौत.। घटनास्थल का दर्दनाक वीडियो आया सामने ।

बिलासपुर। सिटी कोतवाली स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल के संचालक नाबालिग लड़का से बाल श्रम करवा रहा था। बुधवार को दुकान में काम करते समय बालक लिफ्ट के चपेट में आ गया। जिससे उसकी दुकान के अंदर ही मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वही इस दिल दहला देने वाली घटना का मौके से वीडियो भी सामने आया है जहा लिफ्ट में मासूम का गला फंसने से तत्काल मौत हो गई है । वही इस मामले में संचालक से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार को संचालक की ओर से किसी तरह की भी आर्थिक मदद नहीं की गई है ।

 

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि गांधी चौक जुना बिलासपुर स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल

दुकान में नाबालिग लड़का काम कर रहा था। दुकान की ओपन लिफ्ट से समान उपर लेजाते समय चौथा मंजिला में पहुंची थी, इसी दौरान बालक का लिप्ट में सिर फंस जाने के कारण हुई हादसा ही गया। जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से बालक बेहोश हो गया। दुकान संचकल व स्टाफ ने उसे सिम्स लेकर पहुंचे। वहां के डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। थाना सिटी कोतवाली में मर्ग क्रमांक – 28 / 24 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर मर्ग पंचायत नामा कार्यवाही बाद शव को पीएम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है। जांच जारी है सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार संचालक नाबालिक से अपनी दुकान में काम करवाता था साथ ही लिफ्ट में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे ।

 

 

0 मृतक की माँ भी करती है काम

 

बताया जा रहा है कि मृतक नक़बालिग की माँ भी दुकान में काम करती है। घटना के दौरान उसकी मां अन्य काम मे व्यस्त थी और नाबालिग बालक लिफ्ट से सामान को दूसरे जगह शिफ्ट कर रहा था। इस बीच हादसा हो गया।

error: Content is protected !!