डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO– मतदान के दौरान हुई मामूली झड़प हुई हिंसक..! युवक पर हुआ जानलेवा हमला,।
बीजेपी नेताओ और प्रत्याशी पर लगे हमला करने के आरोप..!
सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच मे जुटी ..

डेस्क खबर बिलासपुर।  नगरीय निकाय चुनाव मे  बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 32 स्थित रघुराज सिंह स्टेडियम के मतदान केंद्र में हुआ बवाल थमने की वजाय हिंसक रूप लेता नजर आ रहा है। कल फर्जी वोटिंग को लेकर हुए विवाद के बाद जहाँ बीजेपी नेताओ की शिकायत के बाद बिलासपुर पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी का पक्ष जाने बीच तैयब और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन मे हुई fir के बाद आज इस मामले ने तुल पकडा और मामले ने हिंसक रूप ले लिया.. मिली जानकारी के अनुसार इमालीपारा के हनुमान मंदीर के पास राजा नामक युवक और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया गया है। आरोप है की बीजेपी पार्षद प्रत्याशी अमित तिवारी बीजेपी नेता प्रशांत कश्यप ने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ अचानक राजा खान पर जानलेवा हमला कर दिया इस दौरान राजा खान के साथ आये अन्य दो दोस्तो ने भागकर अपनी जान बचाई। इस हमले मे राजा को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहाँ स्तिथि नाजुक बनी हुई है हमला किस चीज से किया गया यह स्पस्ट नहीं हो सका है।


मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तत्काल घटनास्थल पहुँच कर जाँच कर रहे है और आसपास के लोगो से भी जानकारी ली जा रही है बताया जा रहा है की मतदान खतम होने के बाद भी समर्थको मे आपसी रंजिश बनी हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मसानगंज मे भी आज दोपहर शाम के समय बीजेपी नेता के खिलाफ क्षेत्र मे गालीगलौच करने की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी गई थी और जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुँचती तब तक बीजेपी नेता जा चुके थे।

वही जानकारी के अनुसार कुछ घंटे पहले ही इमालीपारा मे रहने वाले दुर्गेश नाम के युवक ने वार्ड मे बीजेपी पार्षद प्रत्याशी अमित तिवारी के खिलाफ सिविल लाइन थाने मे जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है शिकायत कर्ता के अनुसार अमित तिवारी ने उसपर चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने को लेकर परिणाम आने के बाद देख लेने की धमकी दी है।

वही इस पूरे मामले मे सिविल लाइन पुलिस पर बीजेपी नेताओ के दबाब मे एकतरफा कार्यवाही के गंभीर आरोप लग रहे है। इस जानलेवा हमला मे घायल राजा खान के साथ मौके पर मौजूद दोस्त नदीम का आरोप है की घटना की आँखों देखि जानकारी थाने मे देने के बाद भी सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज नही कर रही है  जबकि राजा खान पर जानलेवा हमला हुआ है बल्कि थाने से यह कह कर भगा दिया गया की घायल के होश मे आने के बाद ही उसके बयान के आधार पर जांच की जायेगी।
वही सिविल लाइन पुलिस पर लगे आरोप को जानने के लिए थाना प्रभारी के मोबाइल मे फोन रिसीव नही होने के कारण थाने का पक्ष नहीं मिल सका है।

error: Content is protected !!