Uncategorized

गुरु श्री गोविंद सिंह जी के पावन पर्व पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत .,
पुष्पों की वर्षा के बीच आकर्षक प्रदर्शन .

सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पंच प्यारों की अगुवाई पर नगर कीर्तन का भव्य एतिहासिक स्वागत करोना चौक सदर बाज़ार में किया गया,गुरु गोविंद जी के स्वागत आकर्षक झांकियों के साथ पारंपरिक नृत्य,लोक-कला संस्कृति की दिखाई दी झलक सबसे आकर्षक केन्द्र रहा। गिद्द कला का प्रदर्शन करते बच्चे युवा युवती एवं महिलाओं का जांबज प्रदर्शन पुष्पों से होती रही एवं प्रसाद स्वरूप फल वितरण किया गया ।

इस अवसर पर चंचल सलूजा,अजीत मिश्रा,नीरज गेमनानी,अनिल सलूजा बसंत शर्मा,शुभम् सोनी,राजू राजपाल,प्रखर ठाकुर,सौरभ श्रीवास्तव,गोलू दूबे,सुरेंद्रर सिंह राजपाल,मनप्रीत छाबड़ा,गौरव सोनी,शानू अरोरा,यूवी अग्रवाल,नवीन शर्मा,मनदीप उपवेज़ा,सुजल शर्मा,कृश गुप्ता,आदि विश्वकर्मा,कृश सोमवार,आशुतोष अवस्थी,शिवम,सहेज सहित भारी संख्या में इस शोभायात्रा का किया स्वागत!!

error: Content is protected !!