
बिलासपुर।बिलासपुर में PHE विभाग की बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है । विभाग के द्वारा कराए गए बोर से ज्वलनशील गैस का रिसाव लगातार हो रहा है । वही बोर से निकल रही गई गैस के पास माचिस की तिली जलते ही उसमे आग भी लग जा रही है । पूरा मामला .बिल्हा विकासखंड के पोड़ी ग्रामपंचायत का है जहा अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते गांव में भय का मोहाल बना हुआ है । वही स्कूल परिसर किए गए बोर को खुला भी जिम्मेदार द्वारा छोड़ दिया गया है । जबकि स्कूल में बच्चे पढ़ाई भी करते है लगातार हो रहे गैस रिसाव और बिना सुरक्षा व्यवस्था के खुले बोर के कारण सैकड़ों बच्चो को जान पर खतरा भी बना हुआ है ।
वही ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन उसके बावजूद हालत जस के तस बने हुए है । ऐसे में वे सभी डर में रहने को मजबूर है । गैस कितनी खतरनाक है फिलहाल इसका पता नही चल पाया है । लेकिन लगातार होते गैस रिसाव को तत्काल नही रोका गया तो किसी अनोहानी की आशंका बनी हुई है । देखना होगा कि अधिकारी कब इस मामले को गंभीरता से लेते है और कब तक गांव पहुंचकर इस समस्या का निराकरण करते है ताकि रहवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
