बिलासपुर

बिलासपुर में कोरोना का कोहराम..! तेज़ संक्रमण ने बढ़ाई चिंता । स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति को मान रहे हैं गम्भीर ।

बिलासपुर । शहर में कोरोना रोज-रोज नया कीर्तिमान गढ़ रहा है । बीते 24 घण्टे में बिलासपुर में रिकॉर्ड 441 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । 24 घण्टे में ही 4 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है । बीते 10 दिनों में 8 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं । तीसरे लहर में बीते 24 घण्टे में पहली बार आंकड़ा 400 पार हो चुका है । प्रमुख जिला व सिम्स अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए लोगों को घण्टों कतार में लगना पड़ रहा है । स्थिति ऐसी है कि खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी संक्रमण की भयानक स्थिति को भांपते हुए स्थिति को चिंताजनक बता रहे हैं । विशेषज्ञ चिकित्सक के मुताबिक इन दिनों हर एक कोरोना मरीज औसतन 3 से 4 लोगों को संक्रमित कर रहा है और 100 में हर 11वां व्यक्ति कोरोना इन्फेक्टेड पाया जा रहा है । विशेषज्ञ चिकित्सक कह रहे हैं कि लाख हिदायत देने पर भी लोग कोरोना से संबंधित दिशानिर्देशों के प्रति जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं,इसलिए संक्रमण की भयानक स्थिति सामने आने लगी है । लोगों को चाहिए कि वो डब्ल्यू एच ओ के द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें ।

डॉ प्रमोद महाजन,सीएमएचओ
error: Content is protected !!