
डेस्क खबर बिलासपुर./ जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर मे स्थित ऐतिहासिक महामाया मंदिर परिसर के कुंड से लगभग 30 कछुओं के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिकारीयों ने मंदिर कार्यालय के पीछे स्थित कुंड में जाल बिछाकर कछुओं को पकड़ा। सूत्रों के अनुसार यह घटना पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। वही इस घटना के बाद लोगो मे आक्रोश है। सुबह सुबह जब लोगो ने इसकी जानकारी वन विभाग और मन्दिर ट्रस्ट के लोगो को दी तो कछुओं की मौत की जानकारी से बेखबर होने का हवाला दिया। जबकि वहाँ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए है और गेट को भी बंद कर दिया जाता है ऐसे मे मन्दिर से जुड़े लोगो पर भी मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।


गौरतलब है कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना का अंजाम दिया जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इसके अलावा मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए जवानों की भी तैनाती रहती है, फिर भी शिकारियों द्वारा इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।


स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल मामले से अंजान वन विभाग के रेंजर और ट्रस्टी ने जल्द इस मामले मे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही है।




