Uncategorized

कोटा में जूदेव जूदेव !
रोड शो में दिखा बीजेपी प्रत्याशी का जलवा ।
रोड शो में मिला समर्थकों का जबरदस्त रिस्पांस ।

बिलासपुर । कोटा विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का धुंआधार जनसंपर्क अभियान जारी है । स्व दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र बीजेपी प्रत्याशी के आज कोटा में रोड शो में समर्थन में जनता का विशाल जनसैलाब देखने को मिला अपनी कट्टर हिंदूतत्व की छबि से लगातार लोग प्रबल से जुड़ते नजर आ रहे है . इस अवसर पर उमड़े जन सैलाब से कोटा में बीजेपी अच्छी स्तिथि में नजर आ रही है आपको बता दे कोटा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है.. जो घर घर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे है ।

इसके साथ ही वे बाइक रैली में शामिल होकर लोगो से हाथ जोड़कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है.. साथ ही कांग्रेस की कमियों को गिना रहे है.. इस रोड शो में उनके साथ कोटा के सैकड़ो लोग शामिल रहे.. जिन्होंने संकल्प लिया की इस बार बदलाव करना है और भाजपा का परचम लहराना है..इस दौरान प्रवाल ने कहा कि कोटा में बार जनता ने मन बना लिया है की कोटा के विकास के लिए इस बार कांग्रेस के किले को ध्वस्त कर बीजेपी का परचम लहरा कर कमल खिलाना है।

error: Content is protected !!