डेस्क खबरबिलासपुर

खबर पर लगी मुहर, ! रात मे मुचलके मे रिहा आरोपी सुबह हुए गिरफ्तार कर भेजे गए जेल….!
थाने मे न्याय नही मिलने पर महिलाओ ने किया था SP आफिस का घेराव.. !

डेस्क खबर बिलासपुर.. एक बार फिर डँकारामं न्यूज़ वेब पोर्टल की खबरों को पुलिस ने संज्ञान मे लिया है., और होली के पर्व पर मामूली विवाद मे महिलाओ सहित ग्रामीणों पर लाठी घुसे से मारपीट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है…महिलाओ ने न्याय नही मिलने पर ट्रैक्टर पर सवार होकर एसपी आफिस का घेराव किया था जिसके बाद आनन फानन में सिविल लाइन पुलिस में महिलाओं को थाने में बुलाकर दोनों पक्षों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रात को ही हुड़दंग करने वालो को रात मे ही थाने से मुचलके पर रिहा कर दिया था l 


वही इस मामले के वीडियो को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले मे एक आदतन बदमाश सहित 6 लोगो को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित कार्यवाही की है..

इसमें से 6 ग्रामीणों को जेल भेज दिया गया लेकिन आदतन बदमाश जगदीश धुर्व फरार हो गया था l  और जानकारी मिली है की पुलिस ने आदतन बदमाश को देर रात अपनी गिरफ्त मे ले लिया है l   शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धुरीपारा क्षेत्र में होली के दिन हुए विवाद मामले में पुलिस की कार्रवाई हुई है।

error: Content is protected !!