छत्तीसगढ़बिलासपुर

सकरी में अवैध प्लॉटिंग के बाद बिना अनुमति बन रहे आवासीय कालोनी के सामने स्थित जैतखम्भ हटाने में जुटा एसएस इंफ्राबिल्ड

बिल्डर के कृत्य से भड़का सतनामी समाज , सकरी में शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका

बिलासपुर 19 दिसम्बर । सकरी बटालियन रोड स्थित विधायक मद से शासकीय भूमि में निर्माणाधीन जैतखम्भ को हटाने सकरी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन में नाम की जगह केवल फर्जी हस्ताक्षर किया गया है जिससे मामला संदिग्ध हो गया है जैतखम्भ के पीछे अवैध कालोनी का निर्माण कर रहे कथित बिल्डर द्वारा सतनामी समाज के प्रतीक चिन्ह जैतखम्भ को हटाने पर्दे के पीछे से खेल किया जाना बताया जा रहा है बिल्डर की मंशा जानने के बाद सतनामी समाज आक्रोशित है सतनामी युवा वर्ग टाऊन कन्ट्री प्लानिंग की अनुमति लिए बिना आवासीय कालोनी बना रहे एसएस इंफ्रा के कृत्यों की शिकायत करने शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन से मिलेगा और कार्यवाही की मांग करेगा ।

शासकीय भूमि को धड़ल्ले से डकारने वाले भू माफिया शमशान व पड़ाव की भूमि को लीलने के अलावा अब धार्मिक स्थल को भी नही छोड़ रहे है ताजा मामला सकरी का है बीते 3 दिसम्बर को सकरी तहसील कार्यालय में दिए गए ज्ञापन अनुसार सकरी बटालियन रोड पर वर्षों से स्थित जैतखम्भ से वार्डवासियों को आपत्ति होना बताते हुए उसे हटाए जाने की मांग की गई है जैतखम्भ हटाने सम्बन्धी ज्ञापन को लेकर सकरी का कोई भी वार्डवासी आगे नही आया है गुपचुप दिए गए ज्ञापन में बिल्डर की संलिप्तता सामने आ रही है गौरतलब है कि सकरी बटालियन रोड पर वर्षों से स्थित जैतखम्भ को तत्कालीन विधायक मद से नया बनाया जा रहा है निर्माणाधीन जैतखम्भ को लेकर आसपास रहने वाले रहवासियों को कोई आपत्ति नही है वर्षों से साथ मिलकर रह रहे सभी समाज के लोग जैतखम्भ को हटाए जाने दिए गए ज्ञापन से अचंभित है उनका कहना है कि स्थानीय लोगो की मांग पर ही पुराने जैतखम्भ के स्थान पर नया जैतखम्भ विधायक निधि से निर्मित किया जा रहा है वार्डवासियों की माने तो जैतखम्भ से लगी सड़क से होकर अंदर जाने पर बिना स्वीकृत ले आउट व टाउन कन्ट्री प्लानिंग की अनुमति बिना एसएस इंफ्रा द्वारा अवैध आवासीय कालोनी का निर्माण किया जा रहा है जैतखम्भ के पीछे अवैध कालोनी बना रहे एसएस इंफ्रा के संचालक द्वारा श्मशान जाने वाली सड़क को घेरकर बाउन्ड्री कर दी गई है वही जैतखम्भ को हटाने बीते कई समय से एसएस इंफ्रा के संचालक प्रयासरत है बीते दिनों सकरी तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन के पीछे भी संभवतः उन्हीं का हाथ है अपने निहित आर्थिक स्वार्थ के लिए सकरी में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने को तैयार एसएस इंफ्रा के काले कारनामो की लंबी फेहरिस्त है मिली जानकारी के अनुसार सकरी में ही पड़ाव की जमीन को निजी दर्शाकर इनके द्वारा आवासीय कालोनी व कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है उनके इस कृत्य में शासकीय सेवक भी भागीदार है निस्तार पत्रक से कटे बिना पड़ाव की भूमि निजी नाम पर आना संदेहास्पद है पड़ाव की जमीन से लगी शमशान की भूमि पर भी इनकी कुदृष्टि लगी हुई है वर्तमान तहसीलदार व पटवारी को सत्ता का धौस दिखाकर इनके द्वारा कही की जमीन कही और बिठाने के लिए बाध्य किया जा रहा है बहरहाल एसएस इंफ्रा के संचालकों ने सकरी की शांति व्यवस्था बिगाड़ने की पूरी तैयारी कर ली है क्योकि सड़क किनारे स्थित जैतखम्भ से केवल एसएस इंफ्रा को आपत्ति है वही लोगो को वर्षों पुराने जैतखम्भ से कोई समस्या नही है वार्डवासियों के नाम से बिल्डर द्वारा अपना हित साधा जा रहा है आने वाले दिनों में अगर सत्ता की धौस में जैतखम्भ हटाने प्रशासन एक्शन मोड में आया तो सकरी में निश्चित शांति व्यवस्था बिगड़ेगी ।

एसएस इंफ्रा के अवैध निर्माण को रोकने पार्षद अमित देंगे धरना

वार्ड पार्षद अमित भारते ने बताया कि तहसील कार्यालय में दिया गया ज्ञापन उनकी जानकारी में है जैतखम्भ हटाने वार्डवासियों के नाम से दिए गए ज्ञापन के पीछे कोई और है
एसएस इंफ्रा बिल्ड के संचालक सौरभ पाण्डेय व संतोष वस्त्रकार द्वारा रेल्वे व शासकीय भूमि को अनधिकृत कब्जा कर सड़क व मकान का निर्माण किया जा रहा है अवैध प्लाटिंग के बाद अब इनके द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा है निर्माण के लिए स्वीकृत ले आउट व टाउन कन्ट्री प्लानिंग की अनुमति भी इनके द्वारा नही ली गई है रेल्वे व शासकीय भूमि को डकारने वाले सौरभ व संतोष द्वारा शमशान जाने वाले रास्ते में बाउंड्री कर उसे बन्द कर दिया गया है जिससे स्थानीय लोग भड़के हुए है अब जैतखम्भ पर इनकी नजर है वर्षों से जैतखम्भ पर पूजा पाठ हो रहा है धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होना बताना हास्यास्पद है वे जल्द ही एसएस इंफ्रा के कृत्यों पर कार्यवाही किए जाने को लेकर धरना में बैठेंगे ।

error: Content is protected !!