बिलासपुर- चुनावी सरगर्मी के बीच लगातार प्रत्याशीयों द्वारा अपना नामांकन दाखिल करने का काम किया जा रहा है । मस्तूरी विधानसभा को लेकर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है । वहीं आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव ने अपना नामांकन दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए धरम भार्गव ने कहा कि, मस्तूरी विधानसभा में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का नाम तक नजर नहीं आ रहा है । अलग-अलग पार्टियों के विधायकों पर जनता ने भरोसा करके देख लिया, लेकिन विकास के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिला है । मस्तूरी विधानसभा अन्य क्षेत्रों के मुकाबले बहुत अधिक पीछे चुका है और इसे देखते हुए जनता ने अपना जन प्रतिनिधि बदलने का मन बना लिया है। आप अपनी पार्टी को मस्तूरी विधानसभा की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जिस तरह दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी में जो कहा, वह करके दिखाया है,इसी तरह मस्तूरी विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी विकास के वादे पूरा करके दिखाएगी ।