Uncategorized
टूल किट मामला । डॉ रमन और सम्बित पात्रा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत । दर्ज fir होंगे निरस्त ।


डेस्क।टूल किट मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह व सम्बित पात्रा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है । इनके विरुद्ध दर्ज fir को कोर्ट ने निरस्त करने का आदेश दिया है । चीफ़ जस्टिस व जस्टिस एन के चन्द्रवंशी की डिवीजन बेंच ने मामले में निर्णय दिया है । कोर्ट ने माना कि ट्वीट से कोई सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़ सकता । बीते 12 सितम्बर को सुनवाई पूरी हुई थी और फैसले को रिजर्व रखा गया था।