छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीति

भूपेश सरकार के कथनी और करनी में फर्क धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों को कर रही गुमराह । पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का राज्यसरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार ।

बिलासपुर विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी लगातार छत्तीसगढ़ की सरकार पर हमला कर रही है । आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि, पीडीएस और धान खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है । मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब प्रदेश में राशन आवंटन का कार्य बायोमेट्रिक के जरिए हो सकता है तो फिर सरकार को बायोमेट्रिक के जरिए धान खरीदी करने में क्यों परेशानी हो रही है, इतना ही नहीं सेंट्रल पुल द्वारा खरीदे गए चावल और धान को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनता और किसानों के बीच भ्रम फैलाने का कार्य किया जा रहा है । कोरोना के वक्त में जब केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया जा रहा था इसमें भी राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है और यह 5000 करोड रुपए का भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ में हुआ है । राज्य सरकार के कथनी और करनी में साफ फर्क नजर आ रहा है, जिला विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि.. आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश सरकार द्वारा फैलाई जा रहे भ्रम का जवाब देते हुए उसे उखाड़ फेंकने का काम करेगी ।

धरम लाल कौशिक (पूर्व नेता प्रतिपक्ष)

error: Content is protected !!